टीवी इंडस्ट्री के चहीते प्रिंस और युविका बनने वाले है माता पिता,खास तरीके से रिवील किया गुड न्यूज…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और दमदार जोड़ी में से एक प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर में जल्दी ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। इससे पहले भी कुछ महीने पहले युविका की प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं, लेकिन कपल ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था। लेकिन, अब दोनों ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है कि दोनों जल्दी दो से तीन होने वाले हैं।प्रिंस नरूला ने एक ये गुडन्यूज फैंस संग साझा करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

Advertisements

प्रिंस नरूला ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

फोटो शेयर करते हुए युविका-प्रिंस ने कैप्शन में लिखा- ‘आप सबको हेलो, मुझे नहीं पता कि हम अपनी फीलिंग्स को अभी कैसे बयान करें। हम बहुत खुश भी हैं और सेम टाइम पर नर्वस भी हैं। भगवान के थैंकफुल भी हैं और पेरेंट्स के लिए सुपर एक्साइटेड भी हैं। क्यूंकि, प्रिविका बेबी आने वाला है बहुत जल्द। अब सब उसके लिए हो जाएगा बेबी। युविका तुम दूसरे नंबर पर आओगी अब मेरे मम्मी पापा के लिए मैं भी दूसरे नंबर पर हो जाउंगा क्योंकि, हमारे लाइफ का जो सेंटर होने वाला है वो आने वाला है।’

फैंस को प्रिंस-युविका ने दी गुडन्यूज

प्रिंस नरूला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटोज शेयर की हैं, जिनमें एक बड़ी और एक छोड़ी कार नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में प्रिंस भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रिंस और युविका ने फैंस के साथ वो गुड न्यूज शेयर की, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था।

प्रिंस नरूला ने भगवान को कहा शुक्रिया

‘इतना कुछ है, जिसके लिए मैंने इतनी मेहनत की है कि जब भी मैं बाप बनूंगा उसके लिए सब होना चाहिए, जैसे सब पेरेंट्स सोचते हैं। मेरा भी वो सपने थे, जैसे हमारे मां-बाप ने हमे पाला और अच्छे दिल का और अच्छा इंसान बनाया है हम भी अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगे। वो पहले दिन से लेकर अभी तक की जर्नी जब हमे पता चला था कि हम माता-पिता बनने वाले हैं एक्साइटमेंट वाले अलग-अलग इमोशन्स थे। भगवान का शुक्राना, जिसने हर खुशी दी है हमें। मुझे मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत और प्यारा गिफ्ट देने के लिए थैंक यू बेबी।’

तुम दूसरे नंबर पर- प्रिंस

‘अब इस गिफ्ट के साथ मैं और दादा-दादी, नाना-नानी इसको बड़ा करेंगे, जैसे उन्होंने हमे किया है। बेबी तुम उसे अंग्रेजी सिखाना, मैं उसे पंजाबी और हिंदी। आई लव यू बेबी और याद रखना कि कुछ दिनों बाद तुम दूसरे नंबर पर आ जाओगी।’

बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी प्रिंस-युविका की लव स्टोरी

प्रिंस नरूला की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं। कई ने उन्हें बधाईयां भी दी हैं। बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली। बीच में कई बार युविका की प्रेग्नेंसी की भी खबरें आईं, लेकिन ये कोरी ही साबित हुईं। लेकिन, अब कपल ने खुद प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed