ट्रक ने एक अधेड़ व्यक्ति को किया घायल

Advertisements

कोचस (रोहतास):- कोचस क्षेत्र में  हो रही दुर्घटना ने फिर एक बार अपना रफ्तार पकड़ चुकी है. कहीं ना कहीं चालक हो या आम जनता रोड पर चलने वाले हर व्यक्ति को काल अपने आगोश में ले रहा है. फिर भी दुर्घटनाएं रुकने को नाम नहीं ले रही है. कोचस प्रखंड क्षेत्र के देव खैरा के रहने वाले राम कैलाश सिंह को एक अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए! धक्का मार ट्रक ड्राइवर ने होशियारी पूर्वक भाग निकला. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैलाश सिंह उम्र 65 वर्ष जब कोविड-19 वैक्सिंग लेने हेतु कोचस पीएचसी हॉस्पिटल जा रहे थे तभी बक्सर से कोचस की तरफ आ रहे अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया जिसमें जमीन पर गिर पड़े और छटपटाने लगे हॉस्पिटल के बाहर खड़े लोगों ने दौड़ कर उन्हें पीएससी भर्ती कराया गया जिसमे डॉक्टर ने दाहिना पैर टूटने और सर में गंभीर छोटे आने की बात कह कर उन्हें विलंब न करते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया है.

Advertisements

You may have missed