शिक्षाविद स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के स्मृति में हुआ वृक्षारोपण,गायत्री शिक्षा निकेतन के संस्थापक स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव की याद में लगेंगे 50 स्मृति वृक्ष- पुरेंद्र
स्वर्गीय योगेंद्र यादव का जीवन अनुकरणीय- गायत्री देवी
आदित्यपुर (संवाददाता):-गायत्री शिक्षा निकेतन हाई स्कूल आदित्यपुर एवं सिमरी बख्तियारपुर तथा 111 सेव लाइफ अस्पताल के संस्थापक समाजसेवी स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के स्मृति में आदित्यपुर विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में माता गायत्री देवी के कर कमलों द्वारा आज न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदित्यपुर- 1 के मुख्य द्वार के निकट लोहे की जाली सहित 10 अशोक वृक्ष लगाए गएl
इससे पूर्व न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहुंचने पर स्कूल की छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री देवी का भव्य स्वागत किया गयाl स्कूल की छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री देवी, सत्यप्रकाश सुधांशु, श्रीमती मंजू देवी, कुमारी स्वीटी, विद्यार्थी जी, प्रोफेसर संजय कुमार, उमेश प्रसाद यादव, डॉ रवि रंजन, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र यादव के कर कमलों द्वारा न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लगभग 100 छात्र छात्राओं को स्कूल की प्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती संध्या प्रधान की गौरवमई उपस्थिति में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री देवी ने कहा कि शिक्षित और स्वस्थ समाज के निर्माण का सपना संजोए स्वर्गीय योगेंद्र यादव सहरसा से जमशेदपुर आए थे और उन्होंने अपने अथक प्रयास और मजबूत इच्छा शक्ति संकल्प के चलते शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्कूल और अस्पताल खोलकर कीर्तिमान स्थापित कियाl उन्होंने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से मेरे दोनों पुत्र सत्यप्रकाश सुधांशु और डॉक्टर ओपी आनंद सहित पूरा परिवार पिता के अधूरे कार्य और सपनों को पूरा करेंगेl उन्होंने अपने स्कूल कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अभिभावकों से बालिकाओं के शिक्षा पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया।
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि इसके अलावा शिक्षाविद स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के स्मृति में 26 फरवरी को एनआईटी कॉलेज के निकट आसंगी मैदान में 25 लोहे की जाली सहित फलदार वृक्ष एवं 5 मार्च को आरआईटी थाना के निकट जागृति मैदान में लोहे की जाली सहित 15 वृक्ष लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, स्वागत भाषण जगदीश नारायण चौबे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य श्रीमती संध्या प्रधान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने जगदीश नारायण चौबे, पीके झा, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव, कैलाश शाह, पूर्व पार्षद मनीराम महतो, स्कूल की प्राचार्य श्रीमती संध्या प्रधान सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही।