चांडिल के पाटा टोल पर किन्नर से छेड़खानी, विरोध में थाना घेरा…

Advertisements

Advertisements

चांडिल । चांडिल के पाटा टोल पर आज सुबह एक किन्नर के साथ बाइक सवार दो युवकों ने छेड़खानी और मारपीट की. घटना के विरोध में किन्नरों ने चांडिल थाने का घंटों घेराव किया और सड़क भी जाम कर दिया. किन्नरों की समस्या को जानकार पुलिस की ओर से आरोपी युवकों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया. इसके बाद किन्नर सड़क पर से हटे. किन्नरों का कहना है कि उनके दो साथी आज सुबह पाटा टोल पर मांगने के लिए खड़ी थी. इस बीच ही बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे और उनके रुपये की मांग करने लगे. नहीं देने पर गुरु का नंबर मांगा. नंबर नहीं देने पर दोनों युवक छेड़खानी करने लगे. इस बीच दूसरा साथी जब पहुंचा तब उसके साथ भी युवकों ने मारपीट की.
Advertisements

Advertisements

