प्रशिक्षु बीडीओ ने की समीक्षा बैठक
बिक्रमगंज/रोहतास:- काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षिका पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक की गई । जिसमें शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि विधालय का संचालन सही ढ़ंग से किया जाय । विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ससमय से पहुंच कर बच्चों को शिक्षा दे और मध्याह्न भोजन भी गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए । उन्होंने बाल विकास परियोजना को भी अपने संबंधित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सही ढ़ंग से संचालन एवं बच्चों को गुणत्तापूर्ण भोजन के साथ सही ढ़ंग से पदाई होना चाहिए । प्रशिक्षु बीडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी लाभूको को सही दर एवं सही मात्रा में राशन का वितरण होना चाहिए । राशन कार्डधारीयों के समस्या का निदान, कृषि विभाग में भी किसानों की समस्या का निदान ससमय निष्पादन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि सभी पंचायत के पैक्सो के माध्यम से किसानों की ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें । मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास सिंह, बाल विकास परियोजना विभाग के महिला पर्वेक्षिका रूकसना खातून,जेई सोनू कुमार पाल,लेखापाल संजय कुमार, शिल्पा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।