जिला उपायुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाकर टोटो रैली का किया गया आयोजन

Advertisements

चाईबासा :- चाईबासा स्थित गांधी मैदान से जिला समाहरणालय तक मीडिया सह स्वीप कोषांग के तत्वधान से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 मे मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु टोटो रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह -जिला उपायुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ज्ञात हो सभी टोटो मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के निमित्त मतदाताओं को जागरूक करने हेतु होल्डिंग और पंपलेट लगाए गए हैं। जिसे देखकर मतदाता आगामी चुनाव में शत – प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक होंगे।

Advertisements

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के द्वारा बताया गया कि मीडिया सह स्वीप कोषांग के द्वारा संचालित आज के रैली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आमजनमानस को जागरूक करने हेतु टोटो के पीछे चुनाव से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाकर रैली निकाली गई हैं। यह आमजनमानस को पूरे शहर में और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए पंचायत चुनाव से संबंधित जागरूक करेगा साथ ही साथ मतदान के क्रम को लोगों तक अपने पोस्टर और बैनर के माध्यम से जानकारी भी उपलब्ध करते रहेगा की किस चरण में किस क्षेत्र में, किस गांव में मतदान है। ताकी लोग पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सके। मौके पर भारतीय वन सेवा के पदाधिकारी श्री प्रेजेश जेना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा श्री दिलीप खलखो, थाना प्रभारी सदर चाईबासा श्री निरंजन तिवारी, मीडिया सह स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री आलोक कुमार टोपनो, सहायक पदाधिकारी श्री अभिषेक कुशवाहा, सहित टोटो संघ के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

You may have missed