आज मजदूर पेपर्स लिमिटेड का 74वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-टी डब्ल्यू यू अध्यक्ष बने डायरेक्टर आर एन मिश्रा डायरेक्टर री एप्वाइंट हुए टी डब्ल्यू यू पूर्व अध्यक्ष आर रबि प्रसाद ने स्वेच्छा से छोड़ा डायरेक्टर पद वर्तमान टीम की सराहना की एक साल का वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत और पास चार्टेड एकाउंट बी गुप्ता एंड कंपनी को फिर से ऑडिटर नियुक्त किया गया।अगले साल शुरू हो सकता है बारी मेंशन का नया भवन मजदूर पेपर्स लिमिटेड का 74 वीं वार्षिक आमसभा ए जी एम आज सुबह टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर स्थित माईकल जान सभागार में सम्पन्न हुई।।वार्षिक आमसभा मे मजदूर पेपर्स लिमिटेड कंपनी की 74वीं वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई।आम सभा में टाटा वर्कर्स यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष संजीव चौधरी एडिशनल डायरेक्टर से डायरेक्टर नियुक्त किए गए। मजदूर पेपर्स लिमिटेड कंपनी में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष मजदूर पेपर्स लिमिटेड बोर्ड के चेयरमैन होते हैं। बैठक में आर रबि प्रसाद ने स्वेच्छा से डायरेक्टर पद छोड़ा।उन्हें बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य बी के डिंडा ने शाल ओढाकर और बूके देकर सम्मानित किया और संजीव कुमार चौधरी का बुके देकर स्वागत किया।उन्होंने मजदूर पेपर्स लिमिटेड बोर्ड के सदस्यों के कार्यों की काफी सराहना की और कहा कि सभी पूर्व चैयरमैन ने बहुत अच्छा कार्य किया और वर्तमान बोर्ड सदस्यों ने बहुत अच्छा कार्य किया है ।मजदूर पेपर्स लिमिटेड बोर्ड सदस्य काफी अच्छी तरह से कार्य कर रहे है। यही कारण है कि आज प्रगति दिख रही है।उन्होंने सभी बोर्ड सदस्यों के कार्यों के बारे मे बताया कि वे काफी रूचि लेकर काम कर रहे हैं।आने वाले दिनों में एस डी ओ कोर्ट के आदेश के बाद बारी मेंशन के नये भवन निर्माण का निर्माण कार्य शुरू होगा।अभी मामला एस डी ओ कोर्ट मे लंबित है।ए जी एम मे डायरेक्टर इंचार्ज नित्यानंद सिंह ,आर एन मिश्रा आर के सिंह ,बी के डिंडा, आर रवि प्रसाद ,संजीव कुमार चौधरी उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed