NIT जमशेदपुर मेंगावों की जमीनी हकीकत को जानने के लिए जरूरी है गावों में जाना और जमीनी हकीकत को परखना ” – डिप्टी जनरल मैनेजर आईडीबीआई बैंक अर्चना कुमारी

0
Advertisements

जमशेदपुर : “भारत की 70% प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है और गावों के सम्पूर्ण विकास के बगैर हम विकसित राष्टृ नहीं बन सकते और गावों की जमीनी हकीकत को जानने के लिए जरूरी है गावों में जाना और जमीनी हकीकत को परखना ” उक्त बातें डिप्टी जनरल मैनेजर  आईडीबीआई बैंक, योग विशेषज्ञ, प्रेरक वक्ता अर्चना कुमारी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर क्षेत्रीय समन्वयक संस्थान उन्नत भारत अभियान झारखंड द्वारा छात्र स्वयंसेवक अभिविन्यास कार्यशाला में कहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ एवं संस्थान समन्वयक  उन्नत भारत अभियान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर डॉ कनिका प्रसाद ने मुख्य अतिथि महोदया एवं संस्थान के निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार जो की आभासी रूप से  कार्यक्रम में उपस्थित थे उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्षेत्रीय समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष धातुकर्म एवं अभियांत्रिकी विभाग डॉ रणजीत प्रसाद ने  सभी को उन्नत भारत अभियान के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की जानकारी दी एवं इसके पुराने पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा जलपान अवकाश के पश्चत् डॉ रजत त्रिपाठी प्राध्यापक गणित विभाग एन. आई. टी . जमशेदपुर ने उन्नत भारत अभियान कार्यान्वयन एवं उसमें छात्र स्वयंसेवकों की भागीदारी कैसी हो इस पर चर्चा एवं बातचीत की एवं छात्रों की जिज्ञासा का भी समाधान किया एवं यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ शैलेश झा ने अपने अनुभव कथन साझा किये  तथा राष्टृगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

Advertisements
See also  महाकुंभ 2025: रथ पर बैठने को लेकर मॉडल हर्षा रिछारिया विवादों में, संतों ने जताई आपत्ति

Thanks for your Feedback!

You may have missed