सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे पंचायत बड़ाआमदा अंतर्गत ग्राम बड़ा आमदा मे आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Advertisements

सरायकेला /खरसावां  (संवाददाता ):-राज्य स्थापना दिवस 15नवंबर 2021 एवं सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे पंचायत बड़ाआमदा अंतर्गत ग्राम बड़ा आमदा मे दिनांक 24-11-2021 को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।खरसावां प्रखंड के पंचायत बड़ाआमदा अंतर्गत ग्राम बड़ाआमदा पंचायत बड़ाआमदा का कुल क्षेत्रफल 2062 एकड़, कुल जनसंख्या 6000,महिला ज 2933,पुरुष ज 3067 एवं कुल परिवार की स 1281 है सरकार की बहुत सारी योजनाओं से वंचित रहते थे।
नाम-अनीता देवी
पति -पति स्व उत्तम मुदि
गाँव- बड़ा आमदा
पंचायत- बड़ा आमदा
अनीता देवी के द्वारा बताया गया कि उनके पति स्व उत्तम मुदि का असमय दुर्घटना मे मृत्यु हो जाने के कारण उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो चूका था। सरकार के द्वारा प्रदत्त सहायता राशि से उनका परिवार की आर्थिक स्थित मे सुधार हुई।साथ हि सरकार के द्वारा प्रदत्त अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित होने से उनके परिवार एवं उनके दुख के घड़ी मे सरकारी सहायता एक वरदान के रूप मे साबित हुई है इसके लिए मै ओर मेरा परिवार सरकार एवं प्रशासन की आभारी रहूंगी ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

You may have missed