तिरूलडीह : तड़के सुबह डीएमओ ने की छापेमारी, 20 लाख सीएफटी अवैध बालू किया जब्त
चांडिल। बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ डीएमओ ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में तिरुलडीह में छापामारी की गई। शनिवार की रात दो बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में डीएमओ ने अवैध रूप से भंडारण किए गए 20 लाख सीएफटी बालू को जब्त कर लिया। इसके अलावे गैरकानूनी रूप से अवैध बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया। जब्त किए गए तीनों ट्रैक्टर तिरुलडीह में स्वर्णरेखा नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर रहे थे। छापेमारी के लिए डीएमओ सरायकेला से ही अपने साथ पुलिस लेकर आए थे। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर को छोड़कर चालक भागने में सफल रहा। तिरुलडीह थाना में जब्त किए गए ट्रैक्टर के मालिक व चालक के अलावे बालू का अवैध भंडारण करने के खिलाफ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें की इसके पूर्व 4 अप्रैल को छापेमारी टीम ने ईचागढ़ के गोरांगकोचा में दो लाख 32 हजार सीएफटी को जब्त किया गया था। खनन विभाग के ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जब्त किए गए बालू की होगी निलामी: डीएमओ
डीएमओ ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि अवैध भंडारण करने वालों का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। आचार संहिता समाप्त होने के बाद जब्त किए गए बालू की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।