शादी के बंधन में बंधे टीना डाबी और प्रदीप गवांडे, भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को साक्षी मानकर अदा की गईं रस्में

Advertisements

दिल्ली:- आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी वाले दिन तस्वीरों में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ही सफेद कपड़ों में नजर आए. जयपुर के होटल में दोनों ने बेहद सादगी के बीच और परिवार के गिने चुने लोगों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर जीवनभर साथ रहने का वादा किया. दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था. बता दे की टीना डाबी अभी वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं और उनके पति प्रदीप गवांडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं.

Advertisements

टीना डाबी की पहली शादी कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान से हुई थी, लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली. इस जोड़े ने आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी थीऔर  साल 2021 में टीना डाबी और अतहर खान ने तलाक ले लिया. इसके बाद कोरोना की सेकंड वेव के दौरान आईएएस टीना डाबी की पोस्टिंग चिकित्सा विभाग में हुई. यहां उनकी मुलाकात आईएएस प्रदीप गवांडे से हुई थी. फिर दोनों में दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया था. इस बात की जानकारी खुद टीना डाबी ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

.

 

You may have missed