वीर शहीद निर्मल महतो के मूर्ति का टाईगर जयराम महतो ने किया अनावरण.

0
Advertisements

पटमदा: झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने मंगलवार को वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर पटमदा प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमावर्ती ओड़िया पंचायत के वनडीह मोड़ और कमलपुर पंचायत के चड़कपाथर गांव में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान से बनाए गए वीर शहीद निर्मल महतो की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने निर्मल महतो के हत्या की जांच एनआईए द्वारा कराने एवं निर्मल महतो को शहीद का दर्जा देने की मांग सरकार से की. उन्होंने शहीदों के स्वप्नों का झारखंड बनाने के लिए हर चुनौतियों से टकराने की बात कही. जयराम ने कहा कि निर्मल दा के विचार, आदर्श, साहस एवं मूल्य को जिन्दा रखना हर झारखंडी का कर्तव्य है, खासकर युवाओं की जिम्मेदारी है.

Advertisements

 

 

बता दें कि एक माह पूर्व से ही समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी कर रखा था, गाँव-गांव में सभा, जनजागरण किया गया था. इस अवसर पर हजारों समर्थक उपस्थित थे. उक्त कार्यक्रम के पश्चात टाइगर जयराम के नेतृत्व में करीब 600 बाइक से युवाओं का हुजूम बाइक रैली के शक्ल में निर्मल महतो के कदमा, उलियान स्थित समाधी स्थल के लिए प्रस्थान किया। वहां शहीद निर्मल महतो के मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर मोतीलाल महतो, जिला परिषद खगेन महतो, माणिक चंद्र बेसरा, तपन महतो, विश्वनाथ महतो, चंदन महतो, दया सागर महतो, बंकिम महतो, पिंटू महतो, पवित्र महतो, बुध्देश्वर महतो, उत्तम महतो, परान महतो, उत्तम महतो, फूलचाँद महतो, भैरव महतो, निमाई महतो, बासुदेव, गुरुपद मांडी, मनोज, गुणधर, साहेब राम, मधुसूदन, अजित, सुजीत, कृष्णापद, संटू, सुभाष, चित्त महतो, कौशिक, कार्तिक, संजय, सिद्धार्थ, बिष्णु, विजय, सहदेव, वनमाली, शंकर, सुब्रतो, प्रताप, असित, जयदेव, गौतम, गौरांग, कृतिवास, स्वपन, हीरालाल, गणेश कुम्भकार, बाबलु, महेश्वर, संतोष, निर्मल, बिकास, प्रह्लाद, संजीव, चरण, हिमांशु, शैलेंद्र, भवतारण आदि शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed