सरायकेला में तीन बहनों ने कर दी 70 साल की नानी की हत्या



सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के जगन्नाथ मंदिर के पास से आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर तीन बहनों ने अपनी ही 70 साल की नानी की हत्या कर दी है. घटना के बाद पुलिस पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ईलाके में दहशत का माहौल है, घटना के बाद पुलिस के पहुंचने पर लोग पुलिस को ही भला-बुरा कहने लगे थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नानी सुमित्रा नायक (70) बेगनाडीह की रहने वाली थी. कल रात के 10 बजे ही घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी, लेकिन तीनों बहनों ने सामान्य मामला बताकर पुलिस को बैरंग लौटा दिया था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक आरोपी का नाम तनिषा खंडाईत है. बाकी की दो बहने नाबालिग हैं. घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
