झारखंड के तीन विधायक को बंगाल पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में गाड़ी से कैश बरामद , तीनों विधायक कॉंग्रेस के

0
Advertisements
Advertisements

झारखंड :- ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने  झारखंड के जामताड़ा से तीन कांग्रेसी विधायकों को भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक ये सभी एक गाड़ी पर सवार थे और पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे।  शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया और गाड़ी की तलाशी की गयी, बताया जा रहा है कि गाड़ी में भारी मात्रा में नकदी रखा हुआ था।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को रोका गया।  गाड़ी पर चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी भी थे। स्वाति ने बताया कि गाड़ी के अंदर बेहिसाबी नकदी मिली है।  उन्होंने कहा कि नकदी कितना है, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है। बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। काउंटिंग मशीन से नकदी की गिनती की जायेगी।  उन्हो‍ंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है। गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा हुआ था।  मामले की जांच जारी है।

Advertisements
Advertisements

इतने ज्यादा मात्रा में कॉंग्रेस के विधायक के गाड़ी से कैश मिलना कई सवाल खड़े करता है। आखिर गाड़ी में इतना कैश लेकर तीन विधायक कहाँ जा रहे थे । आखिर मामला क्या है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed