रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द सोसाइटी, जमशेदपुर के स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत…मुख्य अतिथि के तौर पर रामकृष्ण मिशन के महासचिव स्वामी सुविरानंद जी महाराज हुए उपस्थित…दिए उपदेश

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द सोसाइटी, जमशेदपुर के स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 23 से 25 फरवरी 2024 को तीन दिनों तक शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आज कार्यक्रम के पहले दिन में कार्यक्रम की शुरूआत श्री रामकृष्ण देव, श्री सारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द के चरण कमलों में माल्यापर्ण और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के महा सचिव श्रीमत् स्वामी सुविरानन्द जी महाराज उपस्थित थे। प्रथम सत्र सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक हुआ, जिसका विषय “दो दूरदर्शी व्यक्ति स्वामी विवेकानन्द एवं जे० एन० टाटा के बीच आकस्मिक मुठभेड़ रहा, जिसमें मुख्यवक्ता स्वामी नीखिलेइवरानन्द और स्वामी शांतात्मानन्द रहें। द्वितीय सत्र दोपहर 02:30 बजे से 05:00 बजे तक हुआ, जिसका विषय है “रामकृष्ण मिशन की 125 वर्ष की उपलब्धी और संभावनाएँ” जिसमें मुख्यवक्ता स्वामी तत्वविदानन्द, स्वामी कृष्णनाघानन्द तथा स्वामी मुक्तिदानन्द रहें। संध्या सत्र शाम 06:30 से सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में हुआ। जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में श्री संदीप चर्टीजी संतुर वादन, श्री संतोष संत बाँसुरी और पंडीत साजन मिश्रा – गायन प्रस्तुत किये। प्रथम सत्र आश्रम प्रांगण में तथा द्वितीय और तृतीय सत्र का कार्यक्रम रविन्द्र कला मंदिर, साकची में हुआ।

Advertisements
Advertisements
See also  आजादनगर की फौजिया परवीन ने लगाई फांसी

Thanks for your Feedback!

You may have missed