नीमडीह में एंटी क्राइम चेकिंग में तीन बाइक चोर गिरफ्तार

0
Advertisements
Advertisements

नीमडीह:  नीमडीह पुलिस ने सोमवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने के दौरान कुल 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. बाइक चोरों के बारे में बताया गया कि नीमडीह थाना गेट के सामने ही अभियान चल रहा था. इस बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे. पुलिस को देखकर वे बाइक को वहीं पर छोड़कर भागने लगे थे. जब तीनों को खदेड़कर पकड़ा गया तब तीनों ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है. गिरफ्तार बाइक चोरों में कांड्रा रतनपुर निवासी सुधीर मंडल उर्फ अंडा उर्फ सुबीर उर्फ अजय, आदित्यपुर बेलडीह बस्ती का अमित सरदार उर्फ धमना और खुंटी के कुर्ली गांव का जयप्रकाश लोहार उर्फ बाबला शामिल है. तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे आदित्यपुर, गम्हरिया और सरायकेला के भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बाइक की चोरी किया करते हैं. पुलिस ने तीनों के पास से तीन बाइक भी बरामद की है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान, एसआई विनोद टुडू, रमन कुमार विश्वकर्मा, दशरथ हेंब्रोम, आरक्षी माकलेशुर रहमान, रमेश चौधरी, टुना प्रसाद सिंह, आशीष कुमार पोद्दार शामिल थे.

Advertisements
See also  सोना देवी विश्वविद्यालय और भारतीय उद्योग परिसंघ- यंग इंडिया के बीच MoU पर किया गया हस्ताक्षर

Thanks for your Feedback!

You may have missed