गौशाला में आग लगने से तीन पशु झुलसे

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में सोमवार की अलहे सुबह एक गौशाला में आग लगने के कारण तीन पशु बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित पशुपालक द्वारा अज्ञात के विरुद्ध सनहा दर्ज किया गया है। वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा निजी रूप से सहयोग किया गया है। उसरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि जनकपुर गांव में सोमवार की सुबह में रामजी यादव के गोशाला में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश किया गया है, तब तक तीन भैंस बुरी तरह से जल कर जख्मी हो गए वहीं गोशाला में रखे हजारों रुपए का समान जल गया। पीड़ित रामजी यादव ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में सनहा दर्ज कराया गया है। वहीं मौके पर पैक्स अध्यक्ष के अलावा जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, समाजसेवी संजय कुमार, ब्रजेश कुमार ने पीड़ित परिवार को निजी रूप से आर्थिक सहयोग किया। वहीं प्रशासन से सहयोग करने की अपील की है।

Advertisements

You may have missed