परसुडीह में आइकोनिक ओवरसीज सर्विज के मालिक को गोली मारने की धमकी

0
Advertisements

जमशेदपुर : मकदमपुर रोड नंबर 2 में आइकोनिक ओवरसीज सर्विज चलाने वाले मो. शकील को गोली मार देने की धमकी गई है. घटना के बाद से शकील डरे सहमे से हैं और घटना की लिखित शिकायत भी परसुडीह थाने में की है. लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements

शकील उर्फ प्याजु का कहना है कि घटना मकदमपुर नदीम इंटरनेश्नल ऑफिस के सामने की है. घटना में आरोपी संचालक मो. कादिर, उसका भांजा शहबाज के साथ-साथ अन्य 10 को शामिल किया गया है.

शकील का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें रात के साढ़े 8 बजे गाली देकर बुलाया था. तब वे बबलु वाशिंग सेंटर के पास बैठे हुए थे. इस बीच आरोपियों ने कहा कि जल्दी आओ नहीं तो उठा लेंगे. धमकी दी गई है आज स्टॉफ को मारा है. अगले दिन तुम्हें ही जान से मार देंगे. शकील ने मामले में कहा है कि उन्हें कादिर और उसका भांजा शहबाज से जान का खतरा है. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच अभी की जा रही है.

See also  आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed