घर में लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख

Advertisements
Advertisements

करगहर रोहतास:- थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में रविवार के शाम में अचानक एक घर में आग लग गई ,जिससे देखते देखते आग अगल-बगल का घरों में लग गई। बताया जा रहा है कि सेमरी गांव के चंदन कुमार पिता-स्व०मनेही के घर में अचानक आग लग गई जब तक लोग आग को बुझाते कि अगल-बगल के दो घरों में आग के लपेटे चली गई । लोगों ने आग बुझाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी । दमकल विभाग के दो गाड़ियां सूचना पाकर आग लगी के स्थल पर पहुंच कर जब तक आग पर काबू पाती तबतक केदार राम, मनोज राम,पप्पू राम,जगदीश के रखे पुआल में भी आग के लपेंटे से आग लग गई। जिसको दमकल विभाग के कर्मीयों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पा लिया गया ,तब तक चंदन कुमार के घर में रखे हजारों रूपये अनाज व वस्तुएँ जल गई।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed

WhatsApp us