ये है दुनिया का सबसे बुजुर्ग शख्स, जानें क्या है 111 साल तक जिंदा रहने का राज…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- दुनिया में एक ऐसा ही शख्स है, जिसने सबसे ज्यादा उम्र के जीवित शख्स का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बुजुर्ग आदमी का नाम जॉन टिनिसवुड है.

Advertisements

दुनियाभर में रोजाना कई रिकॉर्ड बनाए जाते हैं और पुराने रिकॉर्ड तोड़े जाते हैं. कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं, जो हर कोई बनाना चाहता है. इनमें सबसे ज्यादा उम्र (Oldest Aged Man) तक जीने का रिकॉर्ड भी शामिल है. हर कोई इस रिकॉर्ड (Record) को अपने नाम करना चाहेगा. दुनिया में एक ऐसा ही शख्स है, जिसने सबसे ज्यादा उम्र के जीवित शख्स का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बुजुर्ग आदमी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Record) में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

गिनीज बुक ने दिया सर्टिफिकेट

इस बुजुर्ग शख्स का नाम जॉन टिनिसवुड है और वो ब्रिटेन के रहने वाले हैं. बुजुर्ग ने 111 साल तक जिंदा रहने का रिकॉर्ड बना लिया है. जैसे ही उन्होंने इस पड़ाव को पार किया तो उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सर्टिफिकेट मिल गया. इतने वक्त तक इससे पहले कोई भी पुरुष जिंदा नहीं रह पाया है. जॉन टिनिसवुड ने ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद इसे अपनी अच्छी किस्मत बताया है. उन्होंने कहा कि वो खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इतने साल तक जीने का मौका मिला.जॉन से पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड वेनेजुएला के जुआन विंसेट पेरेज मोरा के पास था, हालांकि जब उनकी मौत हुई तो उनकी उम्र 114 साल की थी. इसके बाद जॉन दुनिया के ऐसे जीवित शख्स हैं, जो सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति हैं.

दो डिपार्टमेंट में कर चुके हैं काम

111 साल के इस बुजुर्ग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने पर कहा कि ये पूरा किस्मत का खेल है, कोई काफी जल्दी मर जाता है तो कोई कई सालों तक जिंदा रहता है और लंबी उम्र तक जीता है. जिंदगी और मौत को लेकर कोई भी कुछ नहीं कर सकता है. जॉन अकाउंट्स डिपार्टमेंट और डाक सेवा में काम कर चुके हैं. उनका जन्म साल 1912 में उत्तरी इंग्लैंड के मर्सीसाइड में हुआ था.

क्या है सेहत का राज?

अब सबसे ज्यादा वक्त तक जिंदा रहने वाले इस बुजुर्ग की सेहत का राज भी जान लेते हैं. जॉन की फेवरेट डिश फिश एंड चिप्स है. हर हफ्ते शुक्रवार के दिन वो ये डिश जरूर लेते हैं. उनका कहना है कि वो अपनी जवानी के दिनों में खूब पैदल चलते हैं, शायद ये भी उनकी लंबी उम्र का राज हो सकता है. उन्होंने सभी को सलाह भी दी कि वो कुर्सी पर बैठे रहने की बजाय चलते-फिरते रहें.

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed