टीवी की बहू से बॉलीवुड तक ऐसा रहा है इस अभिनेत्री का सफर ,कैसी है इनकी परदे के पीछे की ज़िन्दगी…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-संजीदा शेख टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे मशहूर नामों में से एक हैं। संजीदा शेख की उम्र 39 साल है लेकिन आज भी ना तो उनकी खूबसूरती कम हुई है और ना ही उनकी अदाकारी में कोई कमी आयी है,और इस बात का सबूत वो हीरामंडी में अपनें कमाल के प्रदर्शन से दे चुकी है,दर्शकों को ‘वहीदा’ के रूप ,में उनका अभिनय काफी पसंद आया और लोग उनकी जमकर ताऱीफ भी कर रहे है , टीवी की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस में शामिल हैं संजीदा शेख का नाम।

Advertisements

स्क्रीन पर अपनी शानदार एक्टिंग के प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने वाली संजीदा शेख ने अपनी निजी ज़िन्दगी में काफी उतार चढ़ाव देखें है। संजीदा ने साल 2012 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आमिर अली से शादी की थी, और 2020 के अगस्त में इस बात का खुलासा आमिर अली ने किया कि उन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ है। 2019 में संजीदा और आमिर अली के एक दूसरे से अलग होने की खबरें सामने आ रही थी पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं थी लेकिन 2022 में दोनों के बीच तलाक होने की ख़बर ने संजीदा और आमिर के फैंस को काफी निराश किया।

संजीदा शेख ने साल 2006 में ‘क्या होगा निम्मो का’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। संजीदा को पहले ही टीवी शो से अच्छी खासी पहचान मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने ‘कयामत’, ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘एक हसीना थी’, ‘लव का है इंतजार’, ‘पिया का घर प्यारा लगे’ जैसे धारावाहिकों में भी काम किया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed