घर जमाई भी बनने को तैयार है टीवी का ये हैंडसम हंक, जवाब सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- टीवी में सितारे अलग-अलग तरह की कहानियां लेकर अपने दर्शकों के सामने पेश होते हैं। हालांकि अपने पसंदीदा सितारे की निजी जिंदगी के बारे में भी जानने के लिए उनके फैंस बेसब्र रहते हैं। हाल ही में आंगन अपनों का टीवी शो में नजर आ रहे अभिनेता समर वरमानी ने कहा कि उन्हें अपने ससुराल में रहने से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

Advertisements

टेलीविजन पर हमें अलग-अलग तरह की कहानियां देखने को मिलती हैं। कई टीवी शोज दर्शकों का इतना मनोरंजन करते हैं कि सालों-सालों भी दर्शक उससे बोर नहीं होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिसे देखकर चंद दिनों में ही ऑडियंस को बोरियत आने लगती है।

आंगन अपनों का टेलीविजन शो से मशहूर हुए टीवी अभिनेता समर वरमानी ने ने हाल ही में खास बातचीत में अपने नए शो के बारे में तो बताया ही, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने ससुराल में घर जमाई बनने से असल जिंदगी में भी कोई परेशानी नहीं है।

समर वरमानी क्यों घर जमाई बनने को हैं तैयार?

हाल ही में अपने शो के बारे में बात करते हुए समर वरमानी ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि उन्हें शादी के बाद ससुराल में रहने से कोई आपत्ति नहीं है।

समर वरमानी ने कहा,

“मैं तो अपने ससुराल में रहने के लिए तैयार हूं, लेकिन कितना ज्यादा रह पाऊंगा वह तो रहने के बाद ही पता चलेगा। मुझे बहुत अच्छा लगेगा कि मैं महीने के 15 दिन ससुराल में बिताऊं, जहां मेरी खूब सेवा होगी। किसी दूसरे शहर से यहां आने पर इस इंडस्ट्री में मिलने वाली ख्याति सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। फिर जब आप इस इंडस्ट्री के बारे में सीखने और जानने लगते हैं, तब पता चलता है कि ख्याति तो आ जाएगी फिलहाल अपनी कला पर ध्यान दिया जाए”।

शो में भी ऐसी ही भूमिका निभा रही हैं समर वरमानी

यूं तो कलाकार समाज में बदलाव से जुड़े अलग-अलग विषयों और कहानियों पर काम करते हैं, हालांकि महत्वपूर्ण यह होता है कि वह उनमें से कितना बदलाव अपनी निजी जिंदगी में अपनाने के लिए तैयार होते हैं।

धारावाहिक कथा अनकही के अभिनेता समर वरमानी फिलहाल धारावाहिक आंगन अपनों का में होटल मैनेजर आकाश की भूमिका निभा रहे हैं। शो में उनका पात्र शादी के बाद पत्नी को अपने घर ले जाने के बजाय, स्वयं ससुराल में आकर रहने लगता है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed