भाजपा नेता अर्जुन कुमार के प्रयास से यशोदा नगर में लगा तीसरा ट्रांसफार्मर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : भीषण गर्मी में बिजली के लाचार संसाधनों से त्रस्त होकर भाजपा नेता अर्जुन कुमार ने जमशेदपुर बिजली विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से 8 मई को वस्तु स्थिति से अवगत कराया था। किस तरह रात रात भर बास्तिवासी अत्याधिक लोड के कारण ट्रांसफॉमर के फेज बार बार उड़ जाने से सो नहीं पाते। इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए महाप्रबंधक श्रवण कुमारज ने 12 मई को ही पोल एवम तार की स्थिति को दुरुस्त करवाया एवं आज 26 अप्रैल को नया तीसरा ट्रांसफार्मर 100केबी का भी लग गया।अर्जुन कुमार के साथ साथ यशोदानगरवासीयों ने भी महाप्रबंधक श्रवण कुमार का आभार जताया .

Advertisements
Advertisements
See also  नदी में डूबे दूसरे किशोर का शव बरामद, परिजन घर लेकर चले गए शव

Thanks for your Feedback!

You may have missed