साकची में कपड़े की दुकान का छत काटकर लाखों रुपए लेकर ले उड़े चोर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत साकची बाजार स्थित जगजीत फैशन सेंटर की छत काटकर चोरी कर ली गई. घटना बीती रात की बताई जा रही है. इसकी जानकारी दुकान संचालक अमन सिंह को तब हुई जब वो सुबह दुकान खोलने पहुंचे. उन्होंने पाया कि दुकान के पीछे की ओर से छत को काटा गया है. जांच करनेनपर उन्होंने पाया की गल्ले में रखे रुपए गायब है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. अमन के अनुसार चोरों ने लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की है. चोरों ने सिर्फ नकद चुराए है. इधर बाजार में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी अपनी नाराजगी दर्ज कराई है. चेंबर के सदस्य राजेश अग्रवाल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में व्यापारियों को भारी नुकसान चोरी की घटनाएं होने से हुआ है ऐसे में सभी दुकानदार उपायुक्त के दरबार पहुंचकर बाजार के अंदर पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग करेंगे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisements
Advertisements
See also  पाहलगाम आतंकी हमले का समर्थन करने वाले युवक को झारखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- "थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर-ए-तैयबा"...

Thanks for your Feedback!

You may have missed