नया कोर्ट के पास ऑटो पार्ट्स की दुकान पर तीसरी बार चोरों ने किया हाथ साफ, तीन माह पहले ही हुई थी चोरी
Advertisements
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत नया कोर्ट के पास स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान राजू ऑटो में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दुकान में लगा एस्बेस्टस काटकर घटना को अंजाम दिया. इसकी जानकारी दुकान मालिक राजू माइती को तब हुई जब वो सुबह दुकान खोलने पहुंचा. उसने पाया कि दुकान में सारा सामान बिखरा बड़ा है और दुकान की छत पर लगा एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त है. राजू ने बताया कि उसके दुकान में यह तीसरी चोरी है. इसके पूर्व जून माह में चोरी हुई थी. पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. राजू के अनुसार दुकान से लगभग 50 से 60 हजार के सामानों की चोरी हुई है.
Advertisements