दिल्ली, यूपी, मुंबई के बीच चलने जा रही ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisements
Advertisements

नई दिल्ली:- कोरोना महामारी की दूसरी रफ्तार धीमी होने के साथ ही भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने का निर्णय लिया है। इसके तहत उत्तर मध्य रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।

Advertisements
Advertisements

04137/04138 प्रयागराज-आनंदविहार हमसफर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04137 प्रयागराज-आनंदविहार सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यह ट्रेन 23 जून से शुरू होगी और प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को अगले निर्देश तक चलेगी। प्रयागराज से यह गाड़ी 22:30 बजे रवाना होगी और 06:05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04138 आनंद विहार- प्रयागराज स्पेशल 24 जून से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और रविवार को चलेगी। आनंद विहार से यह गाड़ी 22:35 बजे रवाना होगी और 6:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह गाड़ी सिर्फ कानपुर सेंट्रल पर ही रूकेगी।

05401/ 05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल

ट्रेन नंबर 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक पूर्ण आरक्षित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 6 जून, 23 जून, 30 जून और 7 जुलाई को चलेगी। गोरखपुर से यह ट्रेन 19:00 बजे पर रवाना होगी और 05:00 बजे लोकमान्य तिलक स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, लोकमान्य तिलक से यह ट्रेन (ट्रेन नंबर 05402)18 जून, 25 जून, 2 जुलाई और 9 जुलाई को 07:50 बजे चलेगी और 16:15 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बांदा और चित्रकूट स्ट्शनों पर रूकेगी।

05403/05404 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल

गांड़ी संख्या 05403 गोरखपिुर-बांद्रा ग्रषमकालीन स्पेशल ट्रेन 18 जून को गोरखपुर से 05:00 बजे रवाना होगी और 14:25 बजे बांद्रा स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं, 19 जून को यह ट्रेन (05404) बांद्रा से 19:25 बजे चलेगी और 6:45 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, मथुरा जंक्शन, अछनेरा जंक्शन और भरतपुर में रूकेगी।

See also  इस दिन लगेगी सिनेमाघरों में इमरजेंसी, कंगना रनौत का ऐलान, मिली नई तारीख

 

You may have missed