टाटानगर स्टेशन पर लोको पायलट और मैनेजर की नियुक्ति के बाद चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
Advertisements
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा तो कर दी गई है. घोषणा के साथ ही अब लोको पायलट और मैनेजर की भी नियुक्ति करने का आदेश रेलवे की ओर से दे दिया गया है. इन प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद हो सकता है कि ट्रेन का परिचालन 25 अगस्त से शुरू हो जाए.
Advertisements
वंदे भारत ट्रेन ऐसी है जो सिर्फ बिजली से चलती है. यह ट्रेन डीजल से नहीं चल सकती है क्योंकि उसमें उपकरण कुछ अलग ही लगाया गया है. इसको लेकर टाटानगर स्टेशन के वाशिंग लाइन में अलग से ओएचई तार बिछाने का काम किया गया है. इसके पहले तक वाशिंग लाइन की समस्या टाटानगर स्टेशन पर थी.