परसुडीह शांति निकेतन अपार्टमेंट में चोरी तो नहीं की, लेकिन खुद चढ़ गया हत्थे
Advertisements
जमशेदपुर । पसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथनगर के एक अपार्टमेंट में चोरों ने चोरी तो नहीं की थी, लेकिन लोगों के हत्थे जरूर चढ़ गए. हुआ यूं कि दो चोर प्रमथनगर के अपार्टमेंट में चोरी करने के लिए अभी घुसे ही थे कि अचानक से परिवार के लोग जाग गए और चोर अपनी मोबाइल छोड़कर भाग गए थे. मोबाइल छूटने की भनक लगते ही फिर से दोनों ने यह कहानी बनायी थी कि उनकी मोबाइल की छिनतई हो गई है. छिनने वाले इसी कमरे में घुस थे. इसके बाद मकान मालिक को आशंका हुई और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. फिर दोनों को पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Advertisements