आपसी विवाद में हुई जमकर मारपीट , मारपीट के दौरान चले जमकर ईंट-पत्थर , लगभग दो-तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी
बिक्रमगंज(रोहतास): काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवमार्कण्डेय निज ग्राम में आपसी विवाद को लेकर होली पर्व यानी बुधवार के दिन लगभग दोपहर में जमकर हुई मारपीट , मारपीट के दौरान चले ईट पत्थर , मामले में लगभग दो-तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी , मारपीट के दौरान चार से पांच राउंड हुई हवाई फायरिंग , मामले में ऑटो और बाइक क्षतिग्रस्त , घटना स्थल पर कैम्प की पुलिस , मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 5 लोगों को किया गिरफ्तार । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना होली पर्व के दिन यानी बुधवार को लगभग दोपहर की घटित होने की बात बताई जा रही है । सूत्रों के द्वारा बताया गया कि यह मामला आपसी विवाद को लेकर एक बच्चा के द्वारा जमीन पर निशान दिया गया उसी दौरान मौजूद दूसरा बच्चा ने उसका विरोध किया । उसी को लेकर दोनों बच्चों के बीच तू तू मैं मैं होते होते मारपीट हो गई । जिसको लेकर दोनों बच्चों के परिजनों के द्वारा मामले को रफा-दफा कराया गया । लेकिन कुछ ही देर बाद मामला तूल पकड़ते हुए दोनों बच्चा के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गया । इतना ही नहीं मारपीट के दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर भी चलाए गए । जिसमें उक्त गांव के ही दो-तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल का जायजा लेते हुए दोनों पक्षों की ओर से मामले में संलिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में संलिप्त प्रथम पक्ष के हेमंत कुमार , सुधीर कुमार एवं मनीष कुमार बताए जाते हैं , जबकि दूसरे पक्ष से लाल मोहर पासवान एवं सुमेर पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस उक्त मामले में संलिप्त गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है । सूत्रों के हवाले बताया गया कि होली के दिन की घटना गुरुवार के दिन पुनः पुनरावृति हो गया , गुरुवार के दिन सुबह में ही बीते दिन की घटना को लेकर दुबारा मारपीट हुआ ।जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर चलाए गए । सूत्रों के हवाले बताया गया कि मामले में ईट पत्थर के दौरान उपद्रवियों ने घटनास्थल के आसपास मौजूद ऑटो एवं रिश्तेदार के रखे गए बाइक को भी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आदित्य कुमार अपने दल बल के साथ गुरुवार के दिन घटना स्थल की ओर कूच कर गए । खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर अभी भी कैम्प किए हुए है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है , बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।