कदमा में टिस्कोकर्मी के घर चोरी
Advertisements
जमशेदपुर । कदमा थाना क्षेत्र में एक टिस्को कर्मचारी के घर में चोरों ने चोरी की घटा को अंजाम दिया. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को गुरुवार की रात नहीं लगी थी. दूसरे दिन शुक्रवार को जब उनकी आंख खुली तब उन्हें इसकी जानकारी मिली. इसके बाद इसकी सूचना कदमा पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है. भुक्तभोगी का नाम नीलीमा बारिक है. वह टिस्को कंपनी में काम करती है. उन्होंने बताया कि चोर घर के पिछले रास्ते से भीतर घुसे थे. इस बीच परिवार के सदस्यों पर स्प्रे छिड़ककर बेहोश कर दिया था. इसके बाद आसानी से घटना को अंजाम दिया. इस बीच चोरों के हाथ नकदी, जेवर व अन्य सामान हाथ लगे हैं.
Advertisements