आदित्यपुर दुकान कॉलोनी में घर में घुसकर चोरी…
Advertisements
आदित्यपुर : आदित्यपुर के दुकान कॉलोनी में रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारी धनंजय कुमार के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली. घटना के समय परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे. सुबह जब उनकी आंख खुली तब कमरे को बाहर से बंद पाया. इसके बाद मोबाइल पर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. जांच करने पर पाया कि घर से लाखों की चोरी हो गई है. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके पहले लोगों ने आदित्यपुर चूना भट्ठा के के पास अमन ऑटो पार्ट्स दुकान की छत पर घूमते हुए एक युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है. इधर पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
Advertisements