आरपीएफ से खोया मोबाइल पाकर चमक उठा युवक का चेहरा
Advertisements
जमशेदपुर। टाटानगर के दो रेल यात्रियों के चेहरे पर उस वक्त चमक आ गई, जब खोया हुआ मोबाइल टाटानगर स्टेशन के आरपीएफ जवानों ने दिया। बताया जाता है कि गालूडीह निवासी फिरोज शेख की मोबाइल प्लेटफार्म पर लोकल ट्रेन का इंतजार करने के दौरान छूट गया था जबकि दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की यात्री सह बालासोर निवासी के पबित्र मोहन सतपथी की मोबाइल टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर गिर गई थी। दोनों मोबाइल स्टेशन गस्ती के दौरान आरपीएफ की जवान सरला मंडी और सिमरन यादव को मिला था। दोनों मोबाइल के मालिक की पहचान कर आरपीएफ ने पोस्ट में बुलाया और मोबाइल सौंप दी। इससे यात्रियों ने आरपीएफ के यात्री व संपत्ति सुरक्षा कार्य की प्रशंसा की है।
Advertisements