नमन द्वारा जनसेवा की भावना से किया जा रहा कार्य अतुलनीय-हरिवल्लभ,शहरवसियों के स्नेह एवं आशीर्वाद से ही ऐसे कार्य सफल होते है – काले

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नमन द्वारा स्वास्थ्य सेवा के उद्देश्य से जमशेदपुर वासियों को स्वास्थ्य रक्षा वाहन (एम्बुलेंस) की सौगात दी गई इस अवसर पे शहर के वरिष्ठ समाजसेवी हरिवल्लभ आरसी ने वाहन का पूजन करके सेवा हेतु समर्पित किया मौके पर श्री हरिवल्लभ ने कहा कि नमन संस्था के माध्यम से अमरप्रीत सिंह काले के द्वारा निरंतर देश सेवा एवं जनसेवा की भावना से कार्य किया जा रहा है और जरूरतमंद को किसी भी माध्यम से मदद पहुंचाने में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा के लिये जन सहयोग एवं आशीर्वाद से ऐसे कार्यों को हर किया जाएगा । राकेश्वर पांडे ने कहा कि आमजन हित के लिए एम्बुलेंस सेवा सराहनीय वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने बताया कि एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा जरूरतमंद लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंचेगी।इस कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया।इस मौके पर सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, राघवेन्द्र शर्मा, विपिन शुक्ला,पी एन पांडे, वरुण कुमार, राजीव कुमार, राजू मारवाह, संदीप सिंह पप्पू, उपेन्द्र कुमार, महेश मिश्रा,अमर सिंह, दीपक सिंह,सुमन कुमार,धीरज चौधरी, संदीप कुमार,दीपक, सुभम लाल, सरबजीत सिंह टोबी, विकाश गुप्ता,सूरज चौबे, राज सिंह, मन्नू ढोके, अमित पाठक, नीरज दुबे,संजय मुखी,मनोज मुखी,राहुल पाल, भोला दास,सागर,सुभाष, राकेश,प्रसनजीत, कार्तिक जुमानी,रंजीत सोनी,आकाश,मनीष प्रसाद, अनुज मिश्रा एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे

Advertisements

You may have missed