गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र से बच्चा खरीदने वाली महिला ने लिखवाया था गलत पता

0
Advertisements

गम्हरिया : गम्हरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 28 मई को हरिश्चंद्र घाट बांधाझुड़िया की रहने वाली पूर्णिमा तांती ने सुबह 6.45 बजे बच्चे को जन्म दिया गया था. किसी कारणवश उसने अपने बच्चे को सुदीप्त दत्ता को बेच दी थी. सुदीप्त ने रजिस्टर में अपना पता भिलाई पहाड़ी कांड्रा लिखवाया था. जांच में पता चला कि कांड्रा में भिलाई पहाड़ी नाम से कोई गांव या टोला ही नहीं है. बच्चा खरीदने वाले कहां के थे इसका पता लगाने का आदेश एसडीओ सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार ने दिया है. इसको लेकर जांच कमेटी भी बनाई गई है. कमेटी के लोगों को जल्द ही रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि पूर्णिमा को सहिया जयंती सेन और जेएसपीएल की महिला कार्यकर्ता सुनीता प्रमाणिक ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. अब देखना यह है कि प्रशासन के आदेश के बाद जांच टीम कितना सफल होती है. आज पूरे 12 दिन हो गए हैं.

Advertisements
Advertisements
See also  जिले के कस्तूरबा विद्यालयों को सीएसआर मद से मिले 62 पुस्तक का सेट, डीसी ने कहा पुस्तक विद्यार्थियों का सच्चा मित्र

Thanks for your Feedback!

You may have missed