झारखंड के मौसम में उलटफेर का दौर रहेगा जारी, अगले पांच दिनों तक मौसम में बनी रहेगी नमी
जमशेदपुर: झारखंड के मौसम में उलटफेर का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम में नमी बनी रहेगी. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा तथा कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना जतायी गई है. खासकर राज्य के दक्षिणी, मध्य एवं संथाल में गर्जन के साथ वर्षा एवं ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले में अगले कुछ घंटो में वर्षा एवं ओलापात का पूर्वानुमान जताया गया है.मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में 10 से 13 मार्च तक अलग-अलग क्षेत्रों में हल्के एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 14 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश विदर्भ एवं मराठवाड़ा में पश्चिमी ट्रफ रन करने के कारण 15 मार्च से झारखंड में प्री-मानसून गतिविधियां जोर पकड़ेगी. जिसके कारण कुछ हिस्सों में वर्षा देखने को मिल सकती है. उन्होंने बताया कि गुरूवार को पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी में 11.1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई. वहीं इसी जिले के चाईबासा में सर्वाधिक तापमान (36 डिग्री सेल्सियस) रिकार्ड किया गया.