गोविंदपुर से चोरी गई हाईवा को चाईबासा में 2.60 लाख में बेच दिया

0
Advertisements

जमशेदपुर :  शहर के गोविंदपुर के जेम्को से 5 जुलाई को चोरी गई हाईवा को चाईबासा मंझगांव में बेच 2.60 लाख रुपये में बेच दिया गया. घटना का भंडाफोड़ आज सिटी डीएसपी सुधीर कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में जेम्को आजाद बस्ती शिव मंदिर लाइन कालीमाटी स्कूल के पास का भुवनेश्वर कुमार उर्फ भवन, गोलमुरी टूइलाडुंगरी का दलबाग सिंह उर्फ हरदीप सिंह, राजनगर कीता गांव का मोहन दास, हाटगम्हरिया जयपुर का तारकेश्वर गुप्ता शामिल है. चालक तारकेश्वर गुप्ता पर शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की. इस बीच उसने बताया कि हाईवा का जीपीएस निकाल लिया था और हाईवा को लुवाबासा में जाकर छिपा दिया था. चालक भवन को 90 हजार की हिस्सेदारी मिली थी. इसी तरह से दलबाग को 20 हजार रुपये, मोहन दास को 51 हजारा रुपये और बाकी के रुपये दलबाग का भतीजा सुखजीत ने आपस मे बांट लिया था. छापेमारी टीम में गोविंदपुर थानेदार प्रकाश कुमार, एसआई सर्वजीत कुमार, चंद्रशेखर पिंगुवा, सारिक अली, आरक्षी अभय कुमार सिंह, हवलदार संदीप उरांव आदि शामिल थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
See also  सोना देवी विश्वविद्यालय में विशिष्ठ व्याख्यानमाला का आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed