जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम से युवाओ का रुझान आजसू पार्टी के तरफ बढ़ा है:- रामचन्द्र सहिस

Advertisements

जमशेदपुर :– आजसू पटमदा प्रखंड की बैठक अजित महतो के नेतृत्व में हुई,जिसमे जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि पूर्व मंन्त्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिस ने बताया कि जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम से वर्तमान समय मे आजसू पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी साथ ही पार्टी के तरफ बढ़ते हुए युवाओ का रुझान यह संकेत बता रही है कि सुदेश कुमार महतो की दूरदर्शी सोच और सामाजिक समतामूलक विचार के समन्वय से आजसू पार्टी एक नया इतिहास गढ़ने की तरफ बढ़ रहा है, साथ ही इस कार्यक्रम से जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर स्थानीय जनसमस्यायो के निराकरण का प्रयास भी आजसू पार्टी करने का कार्य करेगी और ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे भरस्टाचार या शिक्षा के बढ़ते आभाव को समाप्त करने का प्रयास भी आजसू पार्टी के द्वारा सम्भव होगा ।
बैठक में मुख्य रूप से अनाथबन्धु कुम्भकार,अजित महतो,केदार महतो,सुभाष सिंह,वशकार महाली, लम्बोदर महतो, प्रदीप महतो, मनोहर महतो,तुलसी महतो,सोमू भौमिक,समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

You may have missed