शहर में पहले दिन ही चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, भीषण जाम से परीक्षार्थी रहे हलकान

Advertisements

विक्रमगंज (उदय कुमार सिंह):-शहर के 12 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच शुरू हुआ।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा  9:30 पूर्वाह्न से 12 :45 अपराह्न तक जबकि द्वितीय पाली 1:45 अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित थी।लेकिन परीक्षा शुरू होने एवं समाप्ति के पश्चात शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आईं।परीक्षार्थी व अभिभावक निर्धारित समय पर केंद्रो तक पहुंचने के लिए बेचैन नजर आय।जाम ने इस कदर अपने आगोश में ले रखा थी की दो पहिया तीन पहिया वाहनों को कौन कहे पदयात्रियों को भी जाम से निकलने के लिए घंटो कड़ी मशक्कत करना पड़ा।शहर क प्रमुख तेंदुनी चौक से लेकर थाना चौक तक तथा थाना चौक से निबंधन कार्यालय तक घंटो छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।सबसे भयंकर नजारा थाना चौक पर देखने को मिला।जहा परीक्षार्थी से लेकर आम नागरिक जाम के चक्रवयूह मे घंटो उलझे नजर आए।लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन सड़क जाम से मुक्ति दिलाने में देर तक नदारत रही।हालांकि कुछ घंटो बाद पुलिस सक्रिय नजर आई और जाम को हटाया।बताया जा रहा है कि परीक्षा के समय बड़े वाहनों पर रोक नहीं लगाने की वजह से लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।जबकि परीक्षा से एक घंटा पूर्व बड़े वाहनों बस,ट्रक,ट्रैक्टर आदि वाहनों के प्रवेश पर नॉइंट्री लगनी चाहिए थी।ताकि परीक्षार्थी सुरक्षित केंद्रो तक पहुंच सके।लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के वजह से जहां शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले दिन ही चरमराई रही वही सूचना यह भी है कि भीषण जाम की वजह से कई परीक्षार्थी देर से केंद्रो पर पहुंचे।

Advertisements

You may have missed