दी टिस्को मिल्स कंबाइंड कोआपरेटिव सोसायटी का ए जी एम सम्पन्न

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : दी टिस्को मिल्स कंबाइंड कोआपरेटिव सोसायटी का 81वीं आम सभा ए जी एम स्टीलेनियम हाल में विनीत कुमार शाह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में उपाध्यक्ष सुनील कुमार, दीवा अहमद सचिव राजेश कुमार और सोसायटी के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे। ए जी एह कर्मचारियों को3283 रुपये लाभांश देने व 500रुपए का मोमेंटो और 250 रुपए. का कूपन देने की घोषणा की गई।इसके अलावा एन एस ग्रेड के कर्मचारियों के लोन मे 50हजार रुपए तथा टी एस.डी पी एल के लोन मे 40 हजार रुपये की वृद्धि की गई है।ए जी एम मे आलोक कुमार सिंह, नीतीश कुमार ,मुक्ति कांता मोहंती, रंजन पान्डे,विपुल कुमार, संतोष कुमार मोहंती उपस्थित थे।
Advertisements

Advertisements

