मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 के प्रखंड एवं जिला स्तरीय विजेता शंकरदा पंचायत की टीम शुक्रवार को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए जमशेदपुर होते हुए चाईबासा हुई रवाना

Advertisements

जमशेदपुर / चाईबासा  (संवाददाता ):-मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 के प्रखंड एवं जिला स्तरीय विजेता शंकरदा पंचायत की टीम शुक्रवार को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए जमशेदपुर होते हुए चाईबासा रवाना हो गयी । इस रवानगी के पूर्व टीम को प्रखंड मुख्यालय में सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित अतिथि जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, विशिष्ट अतिथि बीडीओ महेंद्र रविदास एवं सीओ इम्तियाज अहमद के हाथों खिलाड़ियों को जर्सी सेट दिया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती महतो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिला स्तर पर पोटका प्रखंड एवं शंकरदा पंचायत का नाम उंचा करने के उपरांत अब जोनल एवं राज्य स्तर पर विजेता बनकर क्षेत्र का नाम रौशन करें । फुटबॉल टीम को सम्मानित करने के उपरांत जोनल स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने कोच, मैनेजर एवं 16 सदस्यीय खिलाड़ियों को विजयी बनकर लौटने की शुभकामना देकर विदाई किया गया । इस अवसर पर मुखिया सरस्वती मुर्मू, मुखिया सोहागी टुडू, मानू हेंब्रोम,शिक्षक वीरप्रताप मुर्मू, माधिया सोरेन, पंचायत सचिव किरण महतो, रोजगार सेवक हिमांशु मंडल आदि उपस्थित थे ।

Advertisements

 

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

You may have missed