चाकुलिया मॉब लिंचिंग में दूसरे आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ा



चाकुलिया । चाकुलिया में बकरी चोरी की घटना के बाद जहां गांव के लोगों ने किशुक बेहरा की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी वहीं घायल भोलानाथ था, लेकिन उसने भी ईलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया है. घटना जोड़सा गांव में घटी थी. बकरी चोरी के आरोप में गांव के लोगों ने दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया था. इसके बाद उसको बंधक बना लिया था. बंधक बनाने के बाद उसकी पिटाई शुरू की गई थी.
भोलानाथ महतो ने आज दौपहर के समय एमजीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया . पहले किशुक बेहरा की मौत हुई थी. इसके बाद भोलानाथ की. किशुक और भोलानाथ को घटना के बाद घर के लोगों ने बंधक बना लिया था और उसकी खूब पिटाई की थी. बकरी चोरी के दोनों आरोपी पड़ोसी गांव जीरापाड़ा के ही रहने वाले थे. घटना के बाद पूरे गांव के लोगों आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि आए दिन बकरी चोरी की घटना घटित होती है. वे तो आजीज हो गए हैं. बकरी का बचाव कैसे करें. घटना के बाद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि घटना के बाद घर के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है. इसके अलावा भी अन्य जो लोग घटना में शामिल हैं. उनकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं मामले में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

