गम्हरिया अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी की ईडी से शिकायत कर संपति जांच कराने की हुई मांग…
Advertisements
गम्हरिया :- गम्हरिया निवासी रीता सिंह ने ईडी को पत्र लिखकर हल्का कर्मचारी राजेश्वर पंडित पर कई गंभीर आरोप लगाया है । बताया गया की मौजा जमालपुर में रीता सिंह की जमीन से जुड़े ददतावेजों में हेराफिरी कर दूसरे के नाम पर करने का रूप लगाया है सच में बताया गया है कि वार्ड संख्या 3 के खाता संख्या 195 में यह हेरा फेरी की गई है पत्र में बताया गया है कि हल्का कर्मचारी की ओर से फर्जीवाड़ा कर कई लोगों के नाम गलत मोटेशन कर दिया गया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है। इसके साथ ही संपत्ति की जांच कर कार्रवाई की मांग की है
Advertisements