मेडिकल बोर्ड की निगरानी में हुआ ऋतु के शव का पोस्टमार्टम, कल स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में होगा अंतिम संस्कार

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छायानगर निवासी ऋतु मुखी ने किरोसीन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था. घटना के छह दिन बाद गुरुवार रात आठ बजे टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इधर, मौत के बाद प्रशासन ने ऋतु के शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया. इसके लिए उपायुक्त के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन भी किया गया था जिसके लिए संतोष कुमार महतो को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. हालांकि, पोस्टमार्टम के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल और एसडीओ संदीप कुमार मीणा भी मौजूद रहे. इधर, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर ऋतु के परिजन और मुखी समाज के लोगों का भी जमावड़ा लगा रहा. पोस्टमार्टम के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया गया है. शुक्रवार को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा जिसके बाद भुईयांडीह स्थित बर्निंग घाट में ऋतु का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

ये है मामला


बता दे कि ऋतु साकची के शारदामणि पब्लिक स्कूल के कक्षा 9वीं की छात्रा थी. 14 अक्टूबर को स्कूल में परीक्षा के दौरान शिक्षिका चंद्रा ने ऋतु को नकल करते पकड़ लिया था. शिक्षिका पर आरोप है कि ऋतु को नकल करते पकड़ने के बाद उन्होंने ऋतु के कपड़े उतरवा दिए थे. इस बात से आहत होकर ऋतु ने घर आकर खुद पर किरोसीन छिड़का और आग लगा लिया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Thanks for your Feedback!

You may have missed