आदिवासियों की आबादी 50 लाख है, सरना धर्म कोड मिलना ही चाहिए

0
Advertisements

जमशेदपुर  आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से सोमवार को जिले के डीसी अनन्य मित्तल को मांगपत्र सौंपकर आदिवासियों को सरना धर्म कोड देन की मांग की गई. कहा गया है कि वर्ष 2011 की जनगणना में यह साफ हो गया था कि आदिवासियों की पूरे देश में आबादी 50 लाख से द्यादा है. ऐसे में इन्हें सरना धर्म को दिया जाना चाहिए. देश में इससे भी कम आबादी वाली जाति को धर्म कोड दिया गया है.

Advertisements

अनपढ़ के हाथ है स्वशासन व्यवस्था

आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से कहा गया है कि आज अनपढ़ लोगों के हाथ में स्वशासन व्यवस्था की बागडोर है. ग्रामीण क्षेत्रों में जनतांत्रित वयवस्था के तहत माझी परगना कि नियुक्ति होनी चाहिए. जबतक अनपढ़ के हाथ में स्वशासन व्यवस्था रहेगी जबतक आदिवासी समाज का उत्थान नहीं हो सकता है.

See also  आदित्यपुर : समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई

Thanks for your Feedback!

You may have missed