हादसे में घायल साइकिल सवार को पुलिस ने हाथ तक नहीं लगाया

0
Advertisements

जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी आरडी टाटा गोलचक्कर के पास आज सुबह सड़क हादसे में साइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गये थे, लेकिन पुलिस ने घायल को हाथ तक नहीं लगाया. अगर समय पर साइकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उसे बचा लिया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी के लोगों ने मानवता का परिचय देते हुये घायल को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.

साइकिल सवार की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह सारजम टोला निवासी नरेंद्र मुर्मू (40) के रूप में हुई है. नरेंद्र मुर्मू के बारे में बताया गया कि वे केएसएमएस स्कूल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते थे. घटना की सूचना पाकर नरेंद्र की पत्नी भी पहुंच गयी थी. उसे अस्पताल में रोते-बिलखते हुये देखा गया. घटना को अंजाम देने के बाद टाटा एस का वाहन चालक वाहन समेत फरार होने में सफल रहा.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर ने उन्नत हीट ट्रांसफर प्रौद्योगिकियों पर कार्यशाला का किया आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed