कोवाली में तेज गति से वाहन चलाकर दो की जान लेने वाला गया जेल

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । जिले के कोवाली में तेज गति से बाइक चलाकर दो लोगों को धक्का मारकर उनकी जान लेने वाले आरोपी रूपा सरदार को कोवाली पुलिस ने आज जेल भेज दिया है. घटना मंगलवार देर रात घटी थी. घटना के समय संजय बारिक ओडिशा से आदित्यपुर अपने घर की तरफ बाइक से जा रहा था. इस बीच ही कोवाली थाना के पास एक पुल से उसकी बाइक टकरा गई थी और वह सड़क किनारे कराह रहा था. इस बीच ही सुरेंद्र ज्योतिष और शुभम महापात्र ने सड़क किनारे देख उससे पूछताछ करने लगे थे. इस दौरान ही रूपा सरदार तेज गति से बाइस से आया और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया था. घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दूसरे ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया था.
Advertisements

