बाढ़ प्रभावित लोगो के सहयोग के लिए नही दिखे राजनैतिक दल के लोग , प्रशासन ने आज संभाला मोर्चा

0
Advertisements

आदित्यपुर:- लगातार हो रहे बारिश के प्रभाव से आदित्यपुर के रायडीह बस्ती समेत अन्य क्षेत्रों में कई लोगो के घर में बाढ़ का पानी घुस गया। लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के दौरान खास तौर से किसी भी राजनीतिक लोगो का सपोर्ट किसी बस्ती वालो को नहीं मिला। हालांकि इस दौरान प्रशासन की टीम सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद थी ताकि किसी तरह की घटना न हो। लेकिन बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने या उन तक खाने की किसी तरह की व्यवस्था को लेकर किसी तरह की व्यवस्था देखने को नहीं मिली। बस्ती के लोगो में इस बात को लेकर नाराजगी भी देखी गई।

Advertisements

उपायुक्त ने संभाला मोर्चा

वैसे बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि शनिवार की रात से ही जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं, और युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. अब तक करीब 16 सौ लोगों को रेस्क्यू करा शेल्टर होम में पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि राहत की बात है, कि अब धीरे- धीरे जलस्तर में कमी हो रही है, मगर खतरा अभी टला नहीं है। एहतियात के तौर पर शेल्टर होम में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. राहत और बचाव कार्य में जुटे जनप्रतिनिधियों की भी उन्होंने सराहना की। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों से अपील करते हुए कहा, कि विपदा की इस घड़ी सभी एकजुट होकर सामने हैं और प्रभावित लोगों को मदद करें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed