सेहत को बेशुमार फायदे देते हैं इन 5 सब्जियों के छिलके, कहीं आप भी तो नहीं फेंक देते इन्हें…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- सब्जियां सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती हैं ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन अक्सर इनका सेवन करते समय आप बड़ी गलती कर देते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं इनके छिलकों को फेंक देने की। आज इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 5 सब्जियों के छिलके जिन्हें आपको गलती से भी कचरे में नहीं फेंकना चाहिए।

Advertisements

सब्जियों के छिलके फेंकने की आदत अगर आपको भी है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। बता दें, जानकारी की कमी के चलते हम अक्सर कुछ ऐसी सब्जियों के छिलके कचरे में फेंक देते हैं, जो सेहत को जबरदस्त फायदे पहुंचा सकती हैं। कई सब्जियां ऐसी हैं, जिनके छिलकों में उनसे कहीं ज्यादा न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं, ऐसे में इन्हें खानपान में शामिल करके आप पाचन तंत्र समेत से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक कर सकते हैं।

लौकी

लौकी ही नहीं, इसके छिलके भी काफी फायदेमंद होते हैं। बता दें, इनमें फाइबर, विटामिन सी और कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो सब्जी का स्वाद तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही पाचन तंत्र को भी कई फायदे पहुंचाते हैं।

आलू

सब्जियों का राजा आलू भी किसी से पीछे नहीं है। इसकी मदद से आप कई डिशेज तो तैयार करते हैं, लेकिन छिलकों को अक्सर फेंक देते हैं। क्या आप जानते हैं कि ये कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी और फाइबर से भरपूर होते हैं, जिन्हें फेंकने से आप इसके फायदों को गंवा देते हैं।

खीरा

सलाद से लेकर सब्जी तक में इसे खूब खाया जाता है, लेकिन ये भी उन्हीं में से एक है जिसके छिलकों को सबसे पहले उतारा जाता है और बाद में इसे खाया जाता है। क्या आप जानते हैं कि इसके छिलके का सेवन वेट लॉस के लिहाज से कितना फायदेमंद है और इससे आपके पाचन तंत्र को भी काफी फायदा मिल सकता है।

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

शकरकंद

शकरकंद के छिलके भी विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन और पोटेशियम से भरपूर होते हैं, ऐसे में इन्हें भी फेंकने के बजाय आपको छिलके समेत ही सेवन करना चाहिए। बता दें, इम्युनिटी को बढ़ाने से साथ-साथ इसके सेवन से आप हार्ट हेल्थ को भी दुरुस्त बना सकते हैं।

कद्दू

कई घरों में खाया जाने वाला कद्दू स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी काफी गुणकारी होता है। बता दें, इसके सेवन से आप त्वचा को होने वाले फ्री-रैडिकल डैमेज से बचा सकते हैं। इसके अलावा जिंक और बीटा कैरोटीन से रिच होने के चलते आप इनके सेवन से अपनी शारीरिक कमजोरी को दूर भी कर सकते हैं।

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed