सरायकेला सदर अस्पताल के तीसरे तल्ले से कूदकर मरीज ने आत्महत्या की, फैली सनसनी.

Advertisements

जमशेदपुर:-  सरायकेला के सदर अस्पताल में इलाजरत 35 वर्षीय मरीज ने बीती रात अस्पताल के तीसरे तल्ले के बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली है. घटना की खबर जंगल में आग की तरह पूरे अस्पताल फैल गयी. मृत मरीज का नाम हरिलाल महतो है. वह सरायकेला थाना क्षेत्र के बाना पंचायत मुड़ाकाटी गांव का रहने वाला था. परिजनों के अनुसार हरिलाल महतो बीते मंगलवार को मनसा पूजा में व्रत रखा था. इस दौरान बुधवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसे स्लाइन चढ़ाया जा रहा था. गुरुवार देर रात उसने अस्पताल के तीसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस बात की भनक तक किसी को नहीं लगी. घटना के वक्त अस्पताल में मृतक की पत्नी साथ में ही मौजूद थी.

Advertisements

लेकिन उसे भी इसकी भनक नहीं लगी. घटना करीब 2 से ढाई बजे के बीच की है. पत्नी को आंख लग गयी थी. एक बार उसकी नींद खुली तो उसने पति को बेड पर नहीं पाया. वह समझी की बाथरुम गये होंगे. पुन: उसकी आंख लग गयी. दूसरी बार उसने पति को बेड पर नहीं पाया तो खोज शुरु हुई. जहां अस्पताल के नीचे हरिलाल की लाश पड़ी मिली थी. उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरा जख्म था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. आरम्भीक छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ यू रजक का कहना है कि मरीज हरिलाल महतो स्वस्थ्य हो गया था. शुक्रवार को उसकी छुट्टी होनेवाली थी. रात में मरीज ने खाना भी खाया था. सब कुछ सामान्य था.

You may have missed