शिवराज और हिमंत के अनुभव और कार्य कुशलता से पार्टी को होगा लाभ -काले…

0
Advertisements

झारखंड :–भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने झारखण्ड प्रदेश भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी को बधाई दी और इस दूरदर्शिता पूर्ण नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा को साधुवाद दिया. झारखण्ड में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए श्री काले ने कहा कि दोनों नेता कार्यकर्ताओं में संजीवनी फूंक देते हैं.उन्होंने कहा “केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी को भाजपा झारखण्ड का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया जाना संगठन में नयी ऊर्जा और स्फूर्ति पैदा करने वाला कदम है , उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा को प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बनाना भी संगठन को नयी राह दिखायेगा।निश्चित रूप से संगठन के इस फैसले से हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को एवं झारखंड प्रदेश को बेहद लाभ मिलने वाला है ।

Advertisements

इनके अनुभव और कार्य कुशलता से इस बार झारखण्ड विधानसभा चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से एक नया इतिहास रचेगी ।

काले ने शिवराज सिंह चौहान के साथ किए कामों के अनुभव को साझा करते हुए कहा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सन् 2000 में उनके भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी के दौरान मुझे भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में उनसे मार्गदर्शन मिलता रहा एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश पैदा करने और संगठन के प्रति समर्पण भाव से निर्धारित लक्ष्य हासिल करने का गुर सीखने का सौभाग्य भी मिला।

Thanks for your Feedback!

You may have missed